उत्तराखंड
महिला अपराध पर महिला कांग्रेस ने किया एसएसपी कार्यालय का घेराव, प्रदर्शन कर रही महिलाओं और पुलिस के बीच हुई जमकर नोक झोंक…
उत्तराखंड में हॉस्पिटल स्टाफ के साथ रेप और रोडवेज बस में नाबालिग से गैंगरेप जैसे महिला अपराधों के खिलाफ उत्तराखंड महिल कांग्रेस ने रुद्रपुर में प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस का घेराव किया लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कर महिला कार्यकर्ताओं को पहले ही रोक दिया। इस दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की तो पुलिस कर्मियों की उनके साथ धक्कमुक्की हुई। कांग्रेस ने इसे महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार बताते हुए पुलिसर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
महिला कांग्रेस के प्रदर्शन के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग लांघने के कोशिश करते हैं लेकिन पुलिस उन्हें रोक देती है। ज्योति रौतेला बैरिकेडिंग के ऊपर चढ़कर दूसरी तरफ जाना चाहती हैं, इस बीच कुछ पुरुष पुलिसकर्मी लाठी से उन्हें धक्का देते हैं। महिला प्रदर्शनकारियों को हैंडल करने के लिए मौके पर कुछ एक महिला पुलिसकर्मी ही नजर आती हैं। इस घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने ज्योति रौतेला के साथ बर्बरता पूर्ण मारपीट की गई। पुलिस के पुरुष जवानों ने जबरदस्ती लाठियों और हाथों से लताड़ा गया और उनके साथ बदसलूकी की गई। इससे उत्तराखंड पुलिस का घिनौना चेहरा फिर से जनता के सामने आया है।
कांग्रेस नेताओ का कहना हैं कि रुद्रपुर में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा पार्टी नेताओं पर की गई बर्बरता पर दोषियों के खिलाफ यदि प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा करने वाली धामी सरकार अगर इस तरीके का व्यवहार महिलाओं के साथ करेगी तो इसको कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा