उत्तराखंड
स्वास्थ्य महानिदेशालय में कर्मचारी को आशिकी पड़ी भारी, परेशान महिला ने कर्मचारी को दफ्तर पहुंच कर सुनाई खरी खोटी…
देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनात एक आशिक मिजाजी कर्मचारी को उसकी आशिकी उस वक्त भारी पड़ गई जब लंबे समय से परेशान महिला ने महानिदेशालय पहुंचकर जमकर उसे खरी खोटी सुनाई ।। पति संग पहुंची महिला के द्वारा पहले कार्यालय में मौजूद उक्त कर्मचारी का कॉलर पकड़ कर बाहर घसीटते हुए लाया गया जिसके बाद विभाग में अफरा तफरी मच गई।। दरअसल महिला लंबे समय से उक्त कर्मचारी से परेशान थी कर्मचारी आए दिन महिला को फोन पर अश्लील बातें करके परेशान करता था जिसके बाद महिला के द्वारा कई बार मना करने के बावजूद भी उक्त कर्मचारी अपनी आशिकी से बाज नहीं आया।। आज महिला के द्वारा अपने पति के साथ स्वास्थ्य महानिदेशालय तक पहुंचकर कर्मचारी की जमकर फजीहत की और महानिदेशक तक भी बात को पहुंचाया गया।। स्वास्थ्य महानिदेशालय में इस प्रकार की घटना पूरे सिस्टम को असहज करने का काम कर रही है।। बताया जा रहा है कि उक्त कर्मचारी को पहले भी महिला के द्वारा पुलिस में शिकायत करके समझने की कोशिश की गई थी लेकिन उसके बावजूद भी यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया आज मामला इतना आगे तक पहुंच गया कि विभाग में पूरा दिन चर्चाओं का विषय बना रहा।। हालांकि उक्त कर्मचारी के द्वारा फोन करने की बात को सिरे से नकारता रहा।