उत्तराखंड
स्वास्थ्य विभाग के चर्चित स्टोर में फिर ठेकेदार हुए सक्रिय,15 करोड़ के उपकरण खरीदे जाने की चर्चाओं के बाद तोड़ जोड़ हुई शुरू…..
देहरादून, स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में 15 करोड़ का बजट उपकरणों की खरीद के लिए निर्धारित हो गया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग 20 उपकरण से ज्यादा क्रय करेगा।। भले ही अभी इसका विधिवत रूप से टेंडर जारी नहीं हुआ है लेकिन गिद्धों की तरह स्वास्थ्य विभाग के स्टोर में चक्कर लगाने वाले ठेकेदारों के पास इसकी सूची भी पहुंच गई है,जिससे सरकारी पैसे पर जल्द से जल्द कुंडली मारकर निपटारा किया जा सके।। स्वास्थ्य विभाग का स्टोर हमेशा से ही चर्चाओं में रहा है अब एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि 15 करोड़ के बजट से किस-किस ठेकेदार को कमाई करने का कितना मौका देगा, दरअसल स्वास्थ्य विभाग में तैनात तमाम ऐसे मुलाजिम जो ठेकेदारों की चरण वंदना करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते उनके साथ अब गठजोड़ करके राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर लगने वाले बजट को इनसे लुटवाने की पूरी तैयारी कर चुके है।। चर्चाएं तो यहां तक है कि ऊंची पहुंच के चलते कई ठेकेदार स्वास्थ्य महानिदेशालय के स्टोर में अपने-अपने नज़दीकियों को एडजस्ट कराने में भी जी तोड़ की मेहनत करते हैं जिसका फल उन्हें खरीदारी के दौरान भी बखूबी मिलता है।। हालांकि सरकार पहले ही जीरो टॉलरेंस के तहत काम करने की नसीहत अधिकारियों को दे चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी हालात आज भी बद से बत्तर ही हैं।। गौरतलब है कि इस बार के बजट में आधा दर्जन से ज्यादा एक्स रे मशीन, मॉनिटर, समेत अन्य उपकरण क्रय होने है। हालांकि सूत्रों की मानें तो जल्द ही बजट स्वीकृति के बाद अब तमाम उपकरणों के टेंडर वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा ठेकेदार उसमें प्रतिभाग कर सकेंगे।।

