Connect with us

उत्तराखंड

अयोध्या में बनेगा उत्तराखण्ड सदन,24 करोड़ की मिली मंज़ूरी..

अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है, उधर 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में की जाएगी। ऐसे में उत्तराखंड सरकार भी अयोध्या में उत्तराखंड सदन स्थापित करने को लेकर प्रयास में जुटी हुआ है। खास बात यह है कि अयोध्या में उत्तराखंड सदन के लिए भूमि खरीद को लेकर राज्य सरकार द्वारा 24 करोड़ की मंजूरी दे दी गई है। इस तरह अब श्री राम जन्मभूमि में भी उत्तराखंड के लोगों के लिए उत्तराखंड सदन के रूप में बड़ा भवन स्थापित हो सकेगा जिसके लिए फिलहाल जमीन की खरीद की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा और इसके बाद एक भव्य उत्तराखंड सदन इस भूमि पर स्थापित किया जाएगा। अयोध्या में उत्तराखंड सदन बनने से उत्तराखंड के लोगों को श्री राम मंदिर में दर्शन के लिए जाने पर रहने की व्यवस्था आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page