Connect with us

उत्तराखंड

सीएम फ्लीट में चलने वाले फायर बिग्रेड के वाहन ने खोली सुरक्षा की पोल….

देहरादून, उत्तराखंड में सीएम की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ करने से अधिकारी बाज नहीं आ रहे है। आज सीएम की फ्लीट में चलने वाली फायर बिग्रेड की गाड़ी में ही शॉट सर्किट हो गया जिससे वाहन में तैनात कर्मी भी सकते में आ गए।। मामले की गंभीरता इस बार से पता चलती है कि राजधानी देहरादून में ही सीएम सुरक्षा पर लापरवाही बरती जा रही है तो अन्य जगहों पर उनकी सुरक्षा को लेकर कितने मुफीद इंतजाम होते होंगे।। फायर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसके राणा ने बताया कि यह कोई बहुत बड़ा मामला नहीं है छोटा सा शॉट सर्किट है जिसे सही कर दिया गया है।।अधिकारियों को सीएम सुरक्षा में लगे वाहनों में आ रही खराबी और शॉट सर्किट जैसी घटनाएं भी बड़ी प्रतीत नहीं हो रही है जो बताता है कि व्यवस्था सुधारने के बजाए खामियों को छुपाने में ज्यादा दिलचस्पी है। हालांकि घटना की जानकारी शासन में मौजूद अधिकारियों तक पहुंची तो आनन फानन में जिले से अधिकारी भी मौके पर पहुंचे जानकारी ली।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page