Connect with us

उत्तराखंड

डीजीपी अभिनव कुमार ने सीबीसीआईडी और EOW में लम्बित चल रहे मामलों की विस्तृत समीक्षा की…

डीजीपी अभिनव कुमार एडीजी वी0 मुरुगेशन, नारायण सिंह नपलच्याल, पुलिस महानिरीक्षक, सीबीसीआईडी, यशवन्त चौहान, पुलिस अधीक्षक, सीबीसीआईडी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों की मोजुदगी में आज सीबीसीआईडी और EOW (Economic Offence Wing) में लम्बित चल रहे अभियोगों में की गयी कार्यवाही की अभियोगवार विस्तृत समीक्षा की गयी।

समीक्षा के दौरान सीबीसीआईडी के सेक्टर देहरादून एवं हल्द्वानी के क्षेत्राधिकारियों ने सेक्टरवार उनके वहां लंबित चल रही विवेचनाओं के संबंध में पुलिस महानिदेशक को तथ्यात्मक रूप से अवगत कराया। साथ ही अपने-अपने सेक्टरों में विवेचकों द्वारा वर्तमान समय तक की गयी कार्यवाही का विस्तृत ब्यौरा पेश किया।पुलिस महानिदेशक ने लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने को लेकर निर्देशित किया। साथ ही वांछित चल रहे अभियुक्तों पर ईनाम घोषित कराने, न्यायालय में चल रहे अभियोगों में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को अधिकतम सजा दिलाने के निर्देश दिए।गुणवत्तापरक विवेचना सुनिश्चित किए जाने के लिए हर संभव प्रयास करने और प्रभावी पर्यवेक्षण करने के निर्देशित किया।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page