उत्तराखण्ड
लाठी चार्ज के विरोध में जारी रहा कांग्रेस का प्रदर्शन,महिला कांग्रेस ने किया पुलिस मुख्यालय कूच…
पिछले दिनों छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज भी कांग्रेस का आंदोलन यथावत जारी रहा आज महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व कांग्रेस भवन से पुलिस मुख्यालय कुछ किया गया जिसमें कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की दरअसल अब यूकेएसएसएससी भर्ती हो या अन्य घोटालों को लेकर लगातार सीबीआई की मांग जोर पकड़ती हुई नजर आ रही है पिछले लंबे समय से युवा बेरोजगार प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं अब इस पूरे प्रकरण में राजनीति भी शुरू हो चुकी है। कांग्रेस के नेता लगातार युवाओं का साथ देते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं आज महिला कांग्रेस ने पुलिस मुख्यालय कूच किया इस दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड का युवा लगातार अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है सरकार आंख मूंद कर युवाओं को बर्बाद करने पर तुली हुई है लगातार कांग्रेस के नेता भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और जब तक उत्तराखंड सरकार सीबीआई की जांच नहीं कराती है कांग्रेस पार्टी इस तरीके से ही आंदोलन करती रहेगी वही प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।।