उत्तराखंड
दवाओं की दुकानों पर छापेमारी, एक दुकान सील खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने चारधाम यात्रा मार्ग पर चलाया अभियान
देहरादून: उत्तराखंड में दस मई से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। ऐेसे में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने भी कमर कस ली है। अपर आयुक्त एवं औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह जग्गी ने चारधाम यात्रा मार्गों पर दवाओं की उपलब्धता, सही मूल्य व गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में विभागीय टीम ने बुधवार को रूद्रप्रयाग में विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कोटेश्वर में दवा की एक दुकान सील की गई।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटेश्वर स्थित गुसाईं मेडिकोज के खिलाफ अनियमितता की शिकायत मिली थी। बताया गया कि फर्म स्वामी तय दाम से अधिक पर दवाएं बेचता है। विभागीय टीम यहां जांच के लिए पहुंची तो दुकान बंद मिली। जिस पर साइन बोर्ड पर अंकित नंबर पर फोन किया गया। फर्म स्वामी ने बताया कि वह अभी बाहर है। विभागीय टीम ने उसे मौके पर आने के लिए कहा तो वह आनाकानी करने लगा। जिस पर जनहित में दुकान सील कर दी गई है। इसके अलावा भी टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान क्रय-विक्रय का रिकार्ड, दवाओं का रखरखाव, फार्मेसिस्ट की उपलब्धता, सीसीटीवी कैमरा आदि की जांच की गई। निरीक्षण में सहायक औषधि नियंत्रक डा. सुधीर कुमार, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक चंद्रप्रकाश नेगी, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, एफडीए विजिलेंस से उप निरीक्षक जगदीश रतूड़ी, संजय नेगी, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। औषधि नियंत्रक ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। मानकों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।