उत्तराखण्ड
स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे से जुड़ा मामला, दून की महिला चिकित्सक निधि उनियाल ने अब तक नहीं किया ज्वाइन…
देहरादून, स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे और डॉक्टर निधि उनियाल के मामले में भले ही मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए डॉक्टर के तबादले को निरस्त करते हुए जांच के आदेश भी दे दिए हों लेकिन महिला चिकित्सक ने अभी तक ड्यूटी जॉइन नहीं की है ।। आपको बता दें कि पिछले दिनों स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे की पत्नी और दून अस्पताल में तैनात डॉ0 निधि उनियाल के बीच कहासुनी का मामला सामने आया था जिसके बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य सचिव के द्वारा महिला चिकित्सक का तबादला कर दिया था।। जिसके बाद महिला चिकित्सक निधि उनियाल के द्वारा नोकरी से रिजाइन दे दिया था ।। मामले को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता समझते हुए महिला चिकित्सक के तबादले को निरस्त करने के आदेश देते हुए जांच के निर्देश भी दिए थे जिसके बाद शासन की महिला अधिकारी को मामले का जांच अधिकारी बनाया गया था लेकिन इन सबके बावजूद भी दून अस्पताल में तैनात डॉ निधि उनियाल ने अब तक ज्वाइन नहीं किया है जिससे साफ पता चलता है कि डॉक्टर अभी भी उस मामले को लेकर शासन की कार्यप्रणाली से खफा है।। वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा कि सरकार को मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन महिला के तबादले मात्र को रोक कर सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों की इतिश्री कर ली है।।