Connect with us

उत्तराखंड

गदरपुर के भाजपा विधायक अरविंद पांडे ने पेश की मानवता की मिसाल… लोगो से की ये अपील

आज हरिद्वार, चिड़ियापुर के निकट हाईवे पर दौरा पड़ने पर अस्वस्थ महिला और उक्त परिस्थिति से झूझ रहे उसके भाई के सामने बीजेपी विधायक अरविंद पांडे मसीहा बन कर सामने आए। महिला को उठा पाने में उनका छोटे भाई अक्षमता जाहिर कर रहा था जिसके बाद विधायक अरविंद पांडे ने महिला को उठाकर समीप सुरक्षित छायादार जगह पर पहुंचाया। गनीमत रही कि कुछ समय पश्चात अस्वस्थ महिला ठीक हो गयी। अरविंद पांडे ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी से आग्रह करता हूँ कि किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना पर आत्मीयता के भाव रखें। मानवता को परम धर्म मानकर, दुर्घटनाग्रस्त व असहायों की सहायता करें !

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page