Connect with us

उत्तराखंड

सीएम धामी के आदेश के बाद 455 एकड़ भूमि कराई गई अवैध अतिक्रमण से मुक्त…

देहरादून, राज्य में अवैध अतिक्रमण को लेकर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा महत्वपूर्ण बैठक ली गई बैठक में निर्णय की जानकारी देते हुए डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर सरकार गंभीर है जिसको देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।।उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 455 हेक्टेयर भूमि जमीन अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बाहरी व्यक्तियों को सत्यापन के बाद ही अब भूमि क्रय की जा सकेगी।। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शत्रु संपत्ति भी सरकार में निहित करने को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं जिससे राज्य में शत्रु संपत्ति पर सरकारी भवन बन सकेंगे।। इसके अलावा सभी विभागों को अपनी संपत्ति का रजिस्टर भी बनाना होगा जिससे विभाग के पास भूमि की समस्त जानकारी अभिलेखों में दर्ज हो सके।।