Connect with us

उत्तराखण्ड

स्वास्थ्य सचिव के मास्टर स्ट्रोक के बाद अब राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की कमी को दूर करने के लिए मास्टर प्लान किया गया तैयार…


सूबे के स्वास्थ्य सचिव का मास्टर स्ट्रोक एक बार फिर उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शानदार शतक जड़े जा रहा है जी हां इस बार यह शतक विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए होगा, जिसके लिए बकायदा स्वास्थ्य सचिव ने अधिनस्थ अधिकारियों इसके लिए कवायद शुरू करने के भी निर्देश दे दिए हैं, राज्य में अब स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की कमी को दूर करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है । राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए सारी तैयारियां कर ली है। स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की कमी के कारण जहां पहाड़ों और ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को दिक्कत होती थी अब उन दिक्कतों को दूर कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  22 राज्यों के शिक्षक हुए एक मंच पर एकत्र,सोहन सिंह माजिला तीसरी बार हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री निर्वाचित...

सभी के स्वास्थ्य का ठीक से ध्यान रखा जाए इसके लिए नेशनल हेल्थ मिशन लगातार अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी के अंतर्गत 16 फरवरी को पहले चरण के इंटरव्यू किए जाने हैं। राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टर को अब राज्य सरकार की तरफ से वह तमाम सुविधाएं मिल सकेंगी जो उन्हें निजी क्षेत्र में मिलती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की लगातार तैयारियों में जुटा हुआ था।

राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने अवगत कराया कि लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की जा रही है। कई जगहों से हमें यह जानकारी मिली कि विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले मरीजों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब राज्य सरकार विशेषज्ञों को तैनात करने की दिशा में काम कर रही है. डॉक्टर आर राजेश कुमार ने अवगत कराया कि स्वास्थ्य विभाग के पास ना तो दवाइयों की कमी है, ना सुविधाओं की कमी है और न ही अस्पतालों में मशीनों की कमी है। लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टर ना होने से कई बार समस्या बढ़ जाती थी। इसे अब दुरुस्त कर लिया जाएगा।
राज्य का स्वास्थ्य विभाग एक नए मिशन के साथ तैयारियों में जुटा हुआ है ताकि प्रत्येक नागरिक को सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page