उत्तराखंड
देहरादून में “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत 10 फर्जी बाबा गिरफ्तार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई तेज
देहरादून, 30 जुलाई 2025 — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर देवभूमि उत्तराखंड में धर्म की आड़ में लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान “ऑपरेशन कालनेमि” जारी है। इसी क्रम में एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में आज पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 10 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए ये लोग साधु-संतों और फकीरों का छद्म भेष धारण कर भोले-भाले लोगों को धार्मिक प्रवचन और चमत्कारी उपायों के नाम पर बरगला रहे थे। ये ढोंगी खुद को तांत्रिक या दिव्य पुरुष बताकर लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान करने का दावा करते थे और इसके बदले में उनसे पैसे व कीमती सामान मांगते थे।
देहरादून पुलिस की इस सघन कार्रवाई में पकड़े गए 10 में से 7 आरोपी उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों से हैं, जबकि 3 स्थानीय निवासी हैं। ये लोग देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को ठगने की फिराक में थे।
एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे बहरूपियों के खिलाफ सतर्कता बरतने और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की यह सख्ती “ऑपरेशन कालनेमि” के अंतर्गत धर्म के नाम पर ठगी करने वालों के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि उत्तराखंड में अब धार्मिक आस्था से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।

