उत्तराखंड
न्यूजीलैण्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एसएसपी पौड़ी ने किया खुलासा, ठग को किया गया हिमांचल से गिरफ्तार
कोटद्वार निवासी दिव्यम अग्रवाल के द्वारा अपने साथ हुई 6 लाख की ठगी का मामल कोटद्वार थाने पर दर्ज कराया जिसके बाद कोटद्वार पुलिस तुरंत एक्शन में दिखाई दी।। दिसंबर-2022 में दिल्ली के एक होटल Bliss Bourn, लाजपत नगर, न्यू दिल्ली में रह रहे थे| उस होटल में उसके बगल वाले कमरे में एक व्यक्ति जिसका नाम अंगद सेखोन है, उस व्यक्ति से उसकी मुलाकात होटल में हुई थी| उसने बताया कि मैं न्यूजीलैंड के Auckland शहर में व्यापार करता है। अंगद सेखोन द्वारा वादी और उसके छोटे भाई शिवम अग्रवाल को न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पिछले 2 माह में करीब रु0 6 लाख (रू0 छ: लाख) यू.पी.आई. के माध्यम से मोबाइल नंबर 7522920531 पर जमा कराये हैं। उसके द्वारा वादी से एयर टिकट बुकिंग के नाम से/वीजा के नाम से /मेडिकल के नाम से/ डॉलर बदलने के नाम से /वापसी टिकट के नाम से कई बार में पैसे जमा कराए गये| उसने वादी को बताया गया कि न्यूजीलैंड के शॉप के मालिक जिनके यहाँ तुम दोनों को जॉब करनी है, जो कि न्यूजीलैंड में रहते हैं, जो वहाँ अश्वनी व सहगल नाम से जाने जाते हैं। यह न्यूजीलैंड के Auckland शहर में व्यापार करते हैं, इनके यहाँ तुम दोनों को जॉब दी जाएगी| उसके बाद भी मुझे अभी तक वीजा/मनी एक्सचेंज से सम्बन्धित कोई भी कागजात प्राप्त नहीं हुए। अंगद सेखोन फरवरी-2023 में हमारे घर कोटद्वार भी आया था और उसी दिन वापस चला गया था। अंगद के द्वारा हमारे साथ धोखाधडी की गयी है| वादी दिव्यम अग्रवाल द्वारा उपलब्ध कराये गए लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर जनपद के थाना कोटद्वार धारा-420 में मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा उक्त ठगी की घटना की गम्भीरता को देखते हुये शीघ्र घटना का अनावरण करने हेतु टीम गठित करने के कड़े आदेश देकर मामले की स्वयं मॉनिटरिंग की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस, मुखबीरों आदि की मदद से पतारसी-सुरागरसी कर नामजद अभियुक्त अंगद सेखोन, पुत्र स्व0 सरदार दर्शन सिंह, निवासी सेक्टर-49D चण्डीगढ को स्थान शोगी शिमला, हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।