उत्तराखंड
डॉ0 निधि उनियाल मामले में होगी दोषियों पर कार्रवाई :भाजपा
देहरादून, डॉ निधि उनियाल मामले की जांच को 1 साल का समय बीतने के बाद भी जांच पूरी ना होने को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए तो सत्ता पक्ष भी पलटवार करने से पीछे नहीं रहा।। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष पहले जांच की मांग करता है और जांच पूरी भी नहीं होती और हो हल्ला शुरू कर दिया जाता है।। उन्होंने कहा कि संबंधित प्रकरण में जांच इतनी लंबी क्यों चली इस बात पर तो अधिकारी ही स्पष्ट जवाब दे सकते हैं लेकिन जीरो टॉलरेंस की सरकार में जिन मामलों पर मुख्यमंत्री के द्वारा जांच बिठाई गई है उन पर एक्शन भी किया जा रहा है उन्होंने कहा कि राज्य में जहां पर भी अनियमितता भ्रष्टाचार और लापरवाही के मामले सामने आए मुख्यमंत्री ने तत्काल जांच बैठाते हुए कार्रवाई भी की है ।। संबंधित मामले मैं भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।