देहरादून
स्वास्थ्य विभाग में झूठे शपथ पत्र देने वालो ने फिर की स्टोर की परिक्रमा शुरू…
देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के स्टोर अनुभाग में गजब गुल खिलाने वाले वेंडर्स ने फिर विभाग की परिक्रमा शुरू कर दी है दरअसल पूर्व में टेंडर के जरिए खरीदी जाने वाली दवा को लेकर झूठे शपथपत्र देने वाली कंपनियों पर खानापूर्ति करते हुए विभाग ने उन्हें बाहर का रास्ता तो दिखा दिया लेकिन कंपनियों के प्रतिनिधि का मोह विभाग से भंग होने का नाम ही नहीं ले रहा है जो स्टोर और स्टोर से संबंधित मुलाजिमों की परिक्रमा करने में लगे हैं आलम यह है कि सरकारी खजाने पर नजर गड़ाए बैठे कंपनियों के प्रतिनिधि फिर विभाग को बड़ा चूना लगाने की फिराक में दिखाई दे रहे हैं हालांकि आला अधिकारी पहले ही वेंडर्स के स्टोर दफ्तर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी यह प्रतिनिधि लगातार स्टोर में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।।