देश-विदेश
जस्टिस पंत का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य पद से इस्तीफा
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य और पूर्व में आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष रहे जस्टिस प्रफुल्ल चंद्र पंत ने आयोग के सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है। वह पूर्व में सर्वोच्च न्यायालय में जज, मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और उत्तराखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीश रह चुके हैं। हल्द्वानी निवासी जस्टिस पंत ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार 11 सितंबर को वह स्वास्थ्य संबंधी कारणों से आयोग के सदस्य पद से इस्तीफा देकर हल्द्वानी आ गए हैं। जस्टिस पंत सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्ति के बाद 19 अप्रैल 2019 को आयोग के सदस्य बनाए गए थे।